December 7, 2024

Zomato delivery boy controversy 2021

2

Zomato delivery boy controversy 2021

यहाँ पर आपको बताते है की क्या है पूरा मामला इस बात  का |

चलिए पहले ये जानते है की क्या है ये पूरी बात क्या है –

एक Instagram Influencer ने एक विडियो डाली Instagram पे जिसमे Zomato delivery Boy  पर आरोप लगाते हुए बोलती है कि एक तो वो food delivery लेट लाया और उपर से उसने, इन पर चिलाना शुरु कर दिया और इनपर हमला भी किया जिससे इनको हाथ पर और नाक पर चोट लगी |

और उसके बाद कामराज  पर केस कर दिया, उसके बाद उस Zomato boy को जेल भी जाना पड़ा और वहाँ से निकलने के लिए 30000 रूपए भी अपने जेब से देने पड़े |

क्या ये बात जो उस Instagram Reals पर कही गई वो सही है –

चलिए जानते है और ज्यादा Zomato delivery Boy controversy 2021 में –

ये सब मामला होने के बाद पहले  हितेशा चंद्राणी ( Instagram Influencer) ने Zomato delivery boy कामराज पर केस किया जिसकी वजह से कामराज को जेल जाना पड़ा और अब कामराज ने भी केस किया है उन पर अब आगे देखते है कि क्य हितेशा को भी जेल जाना पड़ेगा |

कामराज का इंटरव्यू देखने के लिए यहाँ क्लिक करे 

वैसे तो कामराज  के सपोर्ट में काफी न्यूज़ आ रही है , Youtube, Instagram ,Twitter और बहुत से जगह  से हितेश का साथ दिया जा रहा है  कई सेलिब्रिटीज ने भी इनके पछ में बात कही है|

 क्या जो हितेशा जो बोल रही है वो सही है क्या सच में उनके नाक और हाथ पर चोट Zomato बॉय के साथ लड़ाई से आयी है ?

अभी कुछ टाइम पहले हितेशा ने इक रील्स बनाया था  जिस पर उन्होंने बताया  की उनको नाक पर एक चोट लगी है जो उस delivery के द्वारा लगी लेकिन delivery बॉय ने अपने बचाव में कहा की वो उनको रिंग से लगी है जो की नुकीली है  फिर हितेशा ने एक इंटरव्यू में बताया  की असल में उनकी रिंग काफी सॉफ्ट हो चुकी है क्योकि वो रिंग काफी पुरानी  है  लेकिन उनके द्वारा बनाये गए कुछ पुराने रील्स में देखा गया की उन्होंने एक और रिंग पहनी है लेकिन उन्होंने उस रिंग को इंटरव्यू के टाइम दिखया नहीं , तो हो सकता है शायद वो Zomato delivery Boy controversy 2021 वाले मामले में झूट बोल रही हो |

और उन्होंने इंटरव्यू में एक और  आरोप लगाया था की उनके हाथ में एक खरोच आयी है वो भी उसी दौरान आयी है, लेकिन उन्होंने जब वो पहला वाला विडियो बनाया था जिसमे वो सारी कहानी बता रही है वो की क्या कैसे हुआ उसमे वो खरोच नहीं था शायद वो खरोच बाद में आया हो या किसी तरह की कोई गलत फहमी हो |

Zomato delivery Boy controversy 2021 के बारे में काफी सोशल मीडिया पर चर्चा बढ़ गई है |

जब delivery बॉय आया तब क्या हुआ क्यों भड़की हुई थी हितेशा ?

असल में उन्होंने (हितेशा ) आर्डर किया था 3:30 पर लेकिन delivery बॉय आया लेट तो उनको गुस्सा आया इस बात पे  ना उन्होंने रीज़न पूछा लेट आने का और ना ही कुछ और उन्होंने बोला की उनको खाना चाहिए फ्री में तो delivery बॉय से वो पैकेट लेकर अपने पास पड़े एक डेस्क पर रख दिया और  जब delivery बॉय ने फ्री में देने के लिए मना कर दिया तो उन्होंने कस्टमर केयर से भी बात की लेकिन वहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी तो उन्होंने delivery बॉय से बहस करने लगी कि उनका काफी टाइम लेट हो गया है तो उनको खाना चाहिए फ्री में |

चलिए बताते है आखिर कितना लेट हुआ था खाना –

Zomato delivery Boy controversy 2021-

उन्होंने आर्डर किया था 3:31 पर और आर्डर आया 4:46 पर मतलब कुल मिला के पुरे 15 minute लेट था delivery ये बात उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताई थी |

हर साल कोई ना कोई Zomato delivery Boy फेमस हो रहा है इस बार Zomato delivery Boy controversy 2021 वाला हुआ |

पहले इनका विडियो आने के बाद लोग इनका काफी सपोर्ट कर रहे थे लेकिन जब कामराज का विडियो आया तब सब कामराज की तरफ आ गया है | आप का Zomato delivery Boy controversy 2021 के  बारे में क्या कहना है हमें टिप्पड़ी करके करके के बताये |

फ़िलहाल केस चल रहा है Zomato delivery Boy controversy वाले मामले पर |

 

 

जानिए रनबीर और अलिया के बीच क्या चल रहा है क्लिक करे

 

2 thoughts on “Zomato delivery boy controversy 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *